खाड़ी देशो में से कुवैत ने अपने सभी नागरिको को चेतावनी दी हैं कि वे यह सुनिश्चित करले कि उनके मोबाइल फ़ोन्स या लैपटॉप में कुछ ऐसी सामंग्री तो नहीं हैं जिसके द्वारा चरमपंथी समूह से सम्बन्ध स्थापित किया जा सके.
दरअसल कुवैत ने उन नागरिको को चेतावनी दी हैं जो संयुक्त को यात्रा के लिए जा रहे हो.
कुवैत की सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कुवैत की वाशिंगटन स्थित दूतावास ने भी सभी कुवैती नागरिको से अपील की हैं कि वह अमेरिकी हवाई अड्डे पर अपने मोबाइल फ़ोन्स, लैपटॉप इत्यादि यंत्रो की जाँच के दौरान अमेरिकी अधिकारी का सहयोग करे.
इन्होंने सभी कुवैतियों को चेतावनी दी हैं कि उनका वीसा रद्द किया जा सकता हैं यदि उनके पास चरंणाथियों से जुड़े फोटो, वीडियो या अन्य सामग्री पायी गयी.
कुवैती सरकार की यह चेतावनी, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद आया हैं, जिसके मुताबिक इस साल तीन कुवैती नागरिको अमेरिका में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
Web-Title: Kuwait warns its citizen
Key-Words: Kuwait, Citizen, Warns, America