अरब के समाचार पत्र अल-क़बास के मुताबिक आज क़ुवैत ने अपने एक संसद अब्दुल-हामिद दशति को सऊदी अरब और बहरीन को अपमानित करने के कारण 11 साल और 6 महीने की सज़ा देने का ऐलान किया हैं. बताया जा रहा हैं कि इन्होंने कुवैत के न्यायपालिका का भी अपमान किया.
मार्च के महीने में कुवैत की नेशनल असेंबली ने दशति के दावो को प्रस्तुत दावे को मंजूरी दी थी. जबकि उनके खिलाफ मामला दर्ज हैं कि उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ भड़काने के काम किया था.
कुवैत के अधिनियम के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी भी विदेशी देश के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्य करता हैं तो उसको जेल भेजा जायेगा.
Key-Words: Saudi, Jailed, Kuwait, Parliament, Member