मदीने के गवर्नर प्रिंस फैसल बिन-सलमान ने सऊदी अरब के महानिदेशक अल-जससेर और अन्य धिकारियों की उपस्थिति में ‘सऊदी अरब एयरलाइंस’ की नई इमारत का उद्यघाटन किया. इस नयी ईमारत में राष्ट्रीय विमान कंपनी के सभी विभाग बनाये गए हैं जिसमे बुकिंग तथा बिक्री सेवाओ के विभाग भी शामिल हैं.
इस उद्यघाटन अवसर पर गवर्नर सलमान ने ईमारत के प्रशिक्षण हॉल सहित सभी वर्गो का दौर किया. बताया जा रहा हैं कि चार मंज़िल यह ईमारत 6 हज़ार वर्ग मीटर में बनायीं गयी हैं.
प्रिंस फैसल ने कहा कि एयरलाइन की यह नयी ईमारत, बहुत शानदार हैं और इस क्षेत्र के लिए काफी लाभदायक हैं. इसके साथ ही हज और उमराह पर आये नाग्रह को बेहतर सुविधाएं प्प्रदान करने की उम्मीद हैं.
उन्होंने नागरिको को बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के लिए किये सऊदी कंपनियों की कोशिश की सराहना की और सहयोगियों अल-जससेर सहित अन्य स्टाफ का शुक्रिया भी अदा किया.
Web-Title: Madina makes new building for providing better services
Key-Words: Madina, new Building, haj, umrah, Price Salman