सऊदी अरब में करेंसी परिवर्तन के बाद एटीएम में नयी करेंसी नहीं चल पायेगी. इस बात की जानकारी शनिवार को अल-इक़तिसादिया अरबी अखबार के हवाले दी गयी. बताया जा रहा हैं कि एटीएम स्वचालित मशीन आने वाले छह महीनो तक नयी करेंसी स्वीकार नहीं कर पायेगी.
सऊदी अरब के बैंक नई मुद्राओं जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रौद्योगिकी और सुरक्षा प्रक्रियाओं को समाप्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वर्ल्ड न्यूज़ अरबिया को मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय एटीएम मशीने और वेंडिंग मशीने नयी करेंसी वाले रियाल जमा नहीं कर प् रही हैं.
उल्लेखनीय हैं कि सऊदी अरब में मुद्रा सुरक्षा को बढ़ावा देने और जालसाज़ी को खत्म करने के उद्देश्य से सऊदी अरब में नयी करेंसी रियाल की शुरुआत की गयी थी. ये नयी करेंसी रियाल की शुरुआत 26 दिसम्बर को की गयी थी.