पिछले सप्ताह परमाणु परीक्षण करने के बाद एक बार फिर उत्तरी कोरिया परमाणु परीक्षण कर सकता हैं. बीबीसी की न्यूज़ के अनुसार दक्षिण कोरिया के सरकार के सूत्रों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण कर सकता हैं.
यह सूचना सरकार के सूत्रों ने उत्तरी कोरिया के परीक्षण स्थल की एरियल फोटोग्राफ लेने के बाद दी हैं. विशेषज्ञओ की माने तो उत्तरी कोरिया ने अभी तक तीन परीक्षण सुरंगों में से केवल दो सुरंगों का ही इस्तेमाल किया है.
मीडिया खबरों के अनुसार दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप ने सूचना दी हैं कि उत्तरी कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली और किसी भी समय वह परमाणु परीक्षण कर सकते हैं.
इससे पहले उत्तरी कोरिया ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को परमाणु परीक्षण किया था जो पहले परीक्षणों की तुलना में अधिक शक्तिशाली था.
एक और परमाणु परीक्षण की आशंका के बाद दक्षिण कोरिया ने उत्तरी कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को तबाह करने का खुला ऐलान कर दिया हैं.
Web-Title: North Korea ready to testing one more atomic bomb
Key-Words: Atomic, Testing, North Korea, South Korea