सऊदी अरब में अब पुराने रियाल नोट को बर्बाद (नष्ट) कर दिया जायेगा. अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार सऊदी अरब के वित्तीय विश्लेषक हुसैन अल-रकीब के मुताबिक सऊदी अरब में पुराने सऊदी रियाल नोट बर्बाद करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी.
सऊदी अरब के ओकाज अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के अंदर पुराने नोट के संस्करण को बर्बाद करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी, जितनी जल्दी ये नोट सेंट्रल बैंक द्वारा प्राप्त किये जायेगे.
उन्होंने बताया कि पुराने सऊदी रियाल नोटों को बर्बाद करने कि प्रक्रिया बिना सीरियल नंबर दर्ज कर की जाएगी क्योकि बर्बाद करने नोट की मात्रा बहुत अधिक हैं. उनका कहना हैं कि पञ्च साल के भीतर पुराने नोट बाजार से गायब हो जायेगे.
इससे पहले इस माह की शुरुआत में सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने नयी करेंसी की शुरुआत की थी.
Web-Title: Old version of Saudi Riyal will be destroyed
Key-Words: Saudi Arab, Saudi Arabia News Hindi, Hindi, World hindi news, Money, Currency, Old Version