सऊदी अरब के पूर्वी शहर दम्माम में शनिवार की सुबह को हुई अन्धा-धुन फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी. बताया जा रहा हैं कि अज्ञात हमलावरों ने उस वक़्त फायरिंग की जब सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने निजी वहां में बैठा हुआ था.
अल-अरबिया न्यूज़ के मुताबिक मारने वाले सुरक्षाकर्मी का नाम आदेल खरदली हैं, जिसकी आयु 30 वर्ष थी. खरदली सऊदी अरब के अल-क़तीफ़ शहर में सऊदी अरब की आर्मी के लिए भी 7 सालो तक काम कर चुके हैं.
आदेल की पत्नी का कहना हैं कि हमने चार साल पहले शादी की थी, खरदली जा सपना था कि वह अपने होम टाउन जीज़ान अपनी फॅमिली के पास जाये.
सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता का कहना हैं कि मामले की जांच शुरू कर दी हैं, और इस हमले का मक़सद पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.
उल्लेखनीय हैं कि दम्मम और क़तीफ़ शहर में ऐसे हमले होते रहे हैं, इससे पहले दम्माम शहर में अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था, जिसमे एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी तथा एक अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था.
Web-Title: Open firing in the street of Dammam
Key-Words: Dammam, firing, Saudi Arab, security officer, killed