हज के इस सीज़न में पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी सऊदी अरब पहुँच चुके हैं. सऊदी अरब स्थित पाकिस्तान के दूत ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन हज के लिए अपने परिवार के साथ मदीना पहुँच चुके हैं.
राष्ट्रपति ममनून हुसैन का मदीना के सचिव वाहिब अल-साहिल ने शनिवार शाम को मदीना हवाई अड्डे पर स्वागत किया. इस मौके पर पाकिस्तान के दूत मंज़र उल हक़ सहित वाणिज्य दूतावास तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
राष्ट्रपति हुसैन ने पवित्र शहर मदीना पहुँच कर शनिवार शाम और रविवार को मस्जिद-अल-नबवी में नमाज़ अदा की और हज अदा करने के लिए मक्का रवाना हो गए.
पाकिस्तानी दूत मंज़ूर उल हक़ का कहना हैं कि “पाकिस्तान के राष्ट्रपति के लिए सऊदी अरब कोई नया स्थान नहीं हैं.
पाकिस्तान और सऊदी के रिश्ते हमेशा से मज़बूत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का एशिया दौर जो कि पाकिस्तान से आरम्भ हुआ था जो पाकिस्तान की अहम् भूमिका को दर्शाता हैं,”
Web-Title: Pakistani President reached Saudi to perform haj
Key-Words: Saudi, Pakistan, President