एक बेटे ने अपनी बहादुरी का सबूत देते हुए जलती हुई कार से अपनी माँ की जान बचायी. घटना सऊदी अरब के मदीना शहर के एक गैस भरवाने वाले स्टेशन की हैं, जहां एक जवान युवक अपनी गाडी में गैस भराने के लिए आया हुआ था.
विडियो में दख जा सकता हैं कि बीटा अपनी माँ के साथ कार में प्रवेश करता हैं, गैस स्टेशन पर खड़ा कर्मचारी कर में गैस भरने लगता हैं कि तभी गाड़ी के पिछले हिस्से में आग लग जाती हैं, युवक आनन्-फांनन में अपनी माँ को बड़ी बहादुरी के साथ ड्राइवर वाली सीट कि तरफ से अपनी माँ को बाहर निकाल लेता हैं.
इसके बाद युवक उस गैस पाइप को बंद कर उसको दूर फेंक देता हैं. साथ ही वह कर को जलने के लिए छोड़ देता हैं.
विडियो में देखा जा रहा हैं कि जिस समय इस कर में आग लगती हैं उस समय वहां पर कई और गाड़िया भी खड़ी हैं, लेकिन गैस स्टेशन पर स्थित कर्मचारी की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल जाता हैं.