मदीने के गवर्नर प्रिंस फैसल बिन सलमान ने इस साल हज की सफलता और हजयात्रियों को दी गयी बेहतर सुविधाओं पर सऊदी अरब स्थित दो पवित्र स्थलों के संरक्षक किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ को बधाई दी.
प्रिंस फैसल ने कहा कि सऊदी अरब ने हज सफलतापूर्वक करा कर यह साबित कर दिया कि देश का प्रबंधन इस कार्य के लिए सक्षम हैं. और अल्लाह के मेहमानों की सेवा और देखबाल करने में भी पीछे नहीं हैं.
प्रिंस फैसल ने हजयात्रा के दौरान हज यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सेवाओ के लिए सरकारी एवं निजी एजेंसियों की ईमानदारी के साथ प्रशंसा की. इसके साथ उन्होंने सभी संस्थाओं का धन्यवाद् किया और उनकी खुलकर सराहना की.
इसके अतरिक्त प्रिंस फैसल ने हज समिति के कार्यालय का दौरा भी किया और हजयात्रा के दौरान हज समिति की तरफ से मुहैय्या कराई जाने वाली सुविधाओं पर भी नज़र डाली.
Web-Title: Prince Faisal congratulate King Salman over Haj success
Key-Words: Prince Faisal, King Salman, Saudi Arab, haj