भारतीय सिनेमा के अभिनेता रणवीर सिंह ने मिडिल ईस्ट ब्रॉडकास्टर के कार्यक्रम सबह अल-खैर या अरब के दौरान सऊदी अरब का पारंपरिक हैडस्कार्फ पहना. उन्होंने इस शो के दौरान अरब का पारंपरिक लाल और सफेद चेकर साफ़ा, शेमह और ईगल, काली रस्सी को सिर पर बांधा.
कार्यक्रम को होस्ट करने वाले भद्र अल-ज़ैदान इस पारंपरिक साफा को बंधने में अभिनेता रणवीर सिंह की सहायता की. रणवीर ने पहले टोपी पहनी और फिर उसके ऊपर साफा बंधा और पारंपरिक काली रस्सी राखी.
होस्ट करने वाले अल-ज़ैदान ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि “माशा अल्लाह आप काफी अच्छे लग रहे हैं.” रणवीर सिंह ने कहा कि “ये काफी अच्छा दिख रहा हैं मैं इसको पूरा दिन बांध कर रखूँगा, धन्यवाद ये काफी कूल दिख रहा हैं.”
उल्लेखनिय हैं कि अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए इस समय दुबई में हैं.