यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलो से तंग आकर विद्रोहियों ने सऊदी में एक राकेट दाग दिया, जिसमे सात नागरिको की मौत हो गयी हैं.
सऊदी अरब की सिविल संस्था के मुताबिक मंगलवार को यह राकेट सऊदी के एक व्यस्त औद्योगिक क्षेत्र में गिराया गया जिसमे सात लोगो की मारे जाने की पुष्टि हुई हैं.
आपको बता दे कि सऊदी पिछले 17 महीने से यमन में विद्रोहियों के खिलाफ हमले कर रहा हैं लेकिन इन हमलो में विद्रोहियों से ज़्यादा अब तक नागरिक मारे गए हैं. सऊदी के नेतृव में यमन में की गए हस्तक्षेप के बाद यह सबसे बड़ा हमला सऊदी अरब में हुआ हैं जिसमे सात नागरिको की मौत हुई हैं.
सऊदी प्रेस एजेंसियों के सऊदी के मुताबिक दक्षिण नजरान शहर के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि “विद्रोहियों के राकेट हमले में चार नागरिक सहित तीन निवासी मारे गए हैं.”
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने प्रेस एजेंसी को बताया कि “नजरान शहर दुःख में हैं और चोटिल भी हैं, हम चिंतित ज़रूर हैं पर हम भयभीत नहीं हैं”