सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में उस वक़्त खलबली मच गयी जब विमान के चालक ने गलती से आपातकालीन अलार्म दबा दिया.
मंगलवार को सऊदी एयरलाइन्स के पायलट ने उड़ान के दौरान गलती से आपातकालीन अलार्म दबाया लेकिन जब फ्लाइट की मनीला के नीनॉय अकुइनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग तो सब कुछ ठीक था.
हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग के बाद पुलिस ने विमान के चारो ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा दिया. फिलीपीन उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि हमको ऐसा सूचना मिली कि विमान को खतरा हैं.
हवाई अड्डे के अधिकारियो ने बताया कि, “हमको सूचना मिली कि उड़ान SV872 को खतरा हैं, जिस समय विमान हवाई अड्डे से 45 किलोमीटर की दूरी पर था.”
मनीला के पुलिस प्रमुख ऑस्कर अलबयालदे ने बताया कि, “परिस्थिति बिलकुल ठीक हैं, विमान के चालक ने अनजाने में आपात्कालीम अलार्म दबा दिया था.” इसके बाद सऊदी अधिकारियो ने भी सूचना दी कि विमान को किसी तरह का खतरा नहीं था.
Web-Title: Saudi airlines pilot press emergency button unintentionally
Key-Words: Saudi Arab, Airlines, Flight, Landing