सऊदी अरब राज्य के विदेश मंत्री अल-जुबैर ने कहा कि सीरिया पर विचार में मतभेद, रूस और सऊदी के सम्बन्ध को प्रभावित नहीं करेगे. उन्होंने कहा कि रूस सऊदी अरब राज्य के सिधान्तो का सम्मान करता हैं.
विदेश मंत्री अल-जुबैर ने ट्वीट कर लिखा कि “सऊदी राज्य और रूस के बीच सीरिया मुद्दे पर विचारो के मतभेद को लेकर समन्वय और परामर्श जारी हैं जिसकी सहायता से इन मतभेदों का हल निकाला जाएगा.”
अल-जुबैर ने कहा कि “रूस एक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण देश हैं, हम विभिन्न क्षेत्रो में उनसे अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं.”
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब और रूस के बीच तेल, ऊर्जा और आतंकवाद के लड़ने जैसी परियोजनाओं पर काम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर हमारे बीच अच्छी समझ हैं.
Key-Words: Saudi, Russia, Syria, Issue, Relation