सऊदी अरब एक ऐसा देश जो सदैव दूसरो की मदद के सामने आता रहा हैं. अपने पारंपरिक तरीके पर चलते हुए एक बार सऊदी अरब ने सीरियन शरणार्थियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया.
उल्लेखनीय हैं कि शरणार्थियों को शिविर कैंप में ठीक तरह से चिकित्सा सहायता नहीं मिल प् रही हैं जिसके मद्देनज़र सऊदी अरब चिकित्सा राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत काम करने वाली सऊदी विशेष चिकित्सा संस्था ने सीरियन शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता की पेशकश की है.
जॉर्डन के अल-जतारी शिविर कैंप में रहने वाले करीब 500 सीरियन शरणार्थियों सितम्बर के महीने में चिकित्सक सहायता दी गयी हैं.
सऊदी चिकित्सा राष्ट्रीय अभियान के अधिकारियो का कहना हैं कि सऊदी विशेष चिकित्सा संस्था ने जॉर्डन के अल-जतारी शिविर कैंप में रह रहे करीब 500 सीरियन वासियो को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कि हैं.
इस बीच सऊदी अरब ने बुधवार को सीरिया के अलेप्पो में हाल में बुरी तरह घायल हुए 150 बच्चो के इलाज के लिए पैसे देने की घोषणा की हैं.
Web-Title: Saudi Arab announce aid for Syrian Children
Key-Words: Saudi Arab, Children, Medical Assistance, Syrian, Refugees