सऊदी अरब की सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के वित्तीय भत्तों पर अंकुश लगाने का फैसला किया है. इस बात की सूचना सऊदी अरब के मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के लाइव प्रसारण के दौरान दी गयी.
मंत्रिमंडल की इस बैठक के दौरान कर्मचारियों के बोनस और अतरिक्त वित्तीय लाभ को रद्द करने का निर्णय लिया गया हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार सऊदी के मंत्रियो की सैलरी में भी कटौती की जाएगी, जिसमे किंग सलमान भी शामिल हैं.
सऊदी अरब सरकार के इस शाही हुक्म को एक न्यूज़ चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया गया. इस शाही हुक्म के अनुसार मंत्रियो के वेतन में 20 फ़ीसदी की कटौती की जाएगी, इसके साथ-साथ शोरा कौंसिल के सदस्यो के वेतन में भी 15 फ़ीसदी की कमी की जाएगी.
Web-Title: Saudi Arab govt going to curb public sector bonuses ministers salaries
Key-Words: Saudi Arab, govt, curb, Salaries, minister