संयुक्त राष्ट्र की महासभा में शामिल हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन नायफ ने सोमवार को अपने संबोधन में बताया कि सऊदी अरब सीरिया संकट जारी होने के बाद से अब तक करीब 25 लाख सीरियन शरणार्थियों को पनाह दे चुका हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए सऊदी प्रिंस ने बताया कि सऊदी अरब इन 25 लाख शरणार्थियों के अलावा उन सभी देशो को भरपूर समर्थन करता हैं जो देश सिरियाई शरणार्थियों की मेज़बानी करता हैं.
प्रिंस मोहम्मद ने बताया कि सऊदी अरब बीते कुछ दशको में 139 बिलियन डॉलर की मदद दे चुका हैं. इसके साथ-साथ सऊदी अरब 285,000 येमेनी बच्चो को मुफ्त शिक्षा भी दे रहा हैं.
Web-Title: Saudi welcomed 25 lac Syrian
Key-Words: Saudi Arab, UN, Syrian, Refugees