हौथियों का लगातार सऊदी अरब पर मिसाइल हमला जारी है, इस महीने हर दूसरे दिन हौथियों ने सऊदी अरब के अलग-अलग शहरों – जो की घनी आबादी वाले हों- पर मिसाइल दागी है. हौथी लड़ाकों ने सऊदी अरब में अधिकतर मिसाइल रियाद,नजरान, जजान क्षेत्रों में दागी है, हालांकि सभी मिसाइल को सऊदी वायुसेना द्वारा सफलतापूर्वक रोक दिया गया.
सऊदी में हुई एक व्यक्ति की मौत
शनिवार को सऊदी अरब गठबंधन ने कहा की हौथी लड़ाकों ने जजान क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर चार बैलिस्टिक मिसाइल को एक साथ क्षेत्र में दागा, हालाँकि सभी बैल्लिस्टिक मिसाइल को सऊदी वायु सेना द्वारा रोक दिया गया.
अल अरेबिया की खबरों के अनुसार जजान में हुए हौथियों के हमले से मिसाइल के श्रापनेल से एक सऊदी व्यक्ति की मौत हो गयी . इस हमले ने कई घरों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया .

जजान कर्नल याह्या अब्दुल्ला अल-कहटानी में नागरिक रक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि “नागरिक रक्षा टीमों को एक रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे कहा गया था की हौथियों द्वारा दागी गयी चार मिसाइलों के अंश सऊदी अरब में गिरे जिसके बाद रिपोर्ट में पाया गया की मिसाइल हमलों से एक सऊदी व्यक्ति की मौत हो गयी.”
अल अरेबिया की खबरों के मुताबिक “यह मिसाइल 12:50 दागी गयी शनिवार को ,जिसे सऊदी गठबंधन द्वारा रोक लिया गया.”
فيديو ..
.
لحظة التصدي للصاروخ الباليستي الذي أطلقه الحوثيين تجاه #جازان.
.#السعودية #جازان #اليمن
. pic.twitter.com/1n69Sp9sC0— أخبار السعودية (@SaudiNews50) April 28, 2018