जर्मनी में स्थित सऊदी अरब के दूतवास ने मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया की आलोचना की हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार दूतवास ने कहना हैं कि स्थानीय मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया के ज़रिये झूटी खबरे फैलाई जा रही हैं जिसके दोनों देशो के बीच रिश्ते ख़राब होने खतरा हैं.
दूतवास ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक बयान जारी करते हुए बताया कि बिना किसी उदाहरण के कुछ रिपोर्ट में कहा गया हैं कि सऊदी अरब जर्मनी के प्रति शत्रुतापूर्ण स्वाभाव रखता हैं, जिससे दोनों देशो के मध्य तनाव बन सकता हैं.
दूतवास ने मीडिया आउटलेट से मांग की हैं कि सभी न्यूज़ संसथान दोनों देशो की आधिकारिक खबरों को ही प्रकाशित करे.
Web-Title:Saudi embassy in Germany warn Media Outlet
Key-Words: media, Outlet, Germany, Saudi Arab