जेएसटीए बिल के ओवरराइड होने के बाद सऊदी अरब और अमेरिका के बीच तनाव की जड़े मज़बूत होती दिख रही हैं.
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया करते हुए सऊदी कैबिनेट ने सोमवार को कहा कि इस कानून के पास होने के बाद इसका प्रभाव संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सहित दुसरे देशो पर भी होगा.
स्थानीय मीडिया एजेंसी के मुताबिक कैबिनेट से जारी एक बयान में कहा गया कि यह कानून राज्य उन्मुक्ति के सिद्धांत के कमजोर करने में योगदान देगा, जो सैकड़ो वर्षो से अंतरराष्ट्रीय संबंधों को शासित कर रहा हैं.
उन्होंने कहा कि यह कानून अमेरिका सहित सभी राष्ट्रों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. कैबिनेट का यह भी कहना हैं कि सऊदी अरब को उम्मीद हैं कि अमेरिकी कांग्रेस इस कानून से होने वाले खतरनाक विवाद को रोकने के लिए आवयशक कदम उठाएगा.
इस बिल के मुताबिक 9/11 हमले में पीड़ित परिवारों के नुकसान के लिए सऊदी अरब के विरुद्ध मुक़दमा दायर करने की अनुमति देता हैं.
Web-Title: Saudi government warns against JASTA bill
Key-Words: Saudi Arab, Govt, JASTA, Bill, America