सऊदी अरब के श्रम एवं सामाजिक विकास मंत्रालय सऊदी में कामगारों के लिए एक स्वास्थ जागरूकता अभियान श्रृंखला आरम्भ करने जा रहा हैं.
जिसके अन्तर्गत इंडस्ट्रियल कंपनियों के इलाको में काम करने वाले मज़दूरों विशेषकर महिला कामगारों की सुरक्षा एवं स्वास्थ के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जायेगा.
इस योजना के अन्तर्गत मंत्रालय के मुताबिक यह जागरूकता अभियान रियाद के इंडस्ट्रियल इलाके अधिकतर रूप से चलाया जायेगा.
श्रम एवं सामाजिक विकास मंत्रालय के उपमंत्री मुहम्मद अल-फलीह, ने कहा कि “हुकूमत निजी क्षेत्र के उद्यमों से सहयोग की मांग कि हैं जिससे इन इलाको में कामगारों और विशेषकर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और जोखिम मुक्त वातावरण कायम कर सके.”
मंत्रालय के मुताबिक, मंत्रालय इन इलाको में एक गहन निरिक्षण करेगा और हिंसा फ़ैलाने वालो और नियमों तथा आवश्यकताओं का पालन ना करने वालो को दंड दिया जायेगा.