इस साल हजयात्रियों के सम्मुख सऊदी के ग्रैंड मुफ़्ती शैख़ अब्दुल अज़ीज़ ख़ुतबा (भाषण) नहीं देगे. एक अखबर के मुताबिक, 35 सालो के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सऊदी के ग्रैंड मुफ़्ती पारंपरिक हज कुतबा नहीं देगे.
हज के दौरान हर साल शैख़ अब्दुल अज़ीज़ मक्का शहर की “माउंट अराफात” पर स्थित निम्र मस्जिद से हजयात्रियों को संबोधित करते थे लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा.
ऑक्ज़ अख़बार ने एक अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए बतया कि, शैख़ अब्दुल अज़ीज़ स्वस्थ ना होने के कारण अराफात के मैदान में ख़ुतबा नहीं दे सकेंगे. शैख़ अब्दुल अज़ीज़ की नियुक्ति सन 19999 में शैख़ अब्देल बिन बाज़ की मौत के बाद हुई थी.
इस अख़बार के अनुसार शैख़ अब्दुल अज़ीज़ ख़ुतबा के दो महीने पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं चूँकि इस साल उनकी सेहत बेहतर नहीं हैं तो वह इस साल वह ख़ुतबा नहीं देंगे.
Web-Title: Saudi grand Mufti will not give sermon
Key-Words: Saudi, Grand, Mufti, Haj