अमूमन सुनने और देखने को मिलता हैं मेज़बान मेहमानों का अच्छी तरह ख्याल रखा जाता हैं लेकिन क्या ये कभी सुना हैं कि जेल के कैदियों के साथ मेहमानों वाला सलूक किया जाता हैं, अगर नहीं सुना तो आपको बता दे कि सऊदी अरब की जेलो में कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता हैं जो दुनिया के एक उदाहरण हैं.
संयुक्त राष्ट्र के विशेष मानवाधिकार प्रतिनिधि व एंटी आतंकवाद बिन इमर्सन ने कहा है कि “सऊदी अरब में आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किए गए और सज़ा पाने वाले अपराधियों से जेलों में अच्छा बर्ताव किया जा रहा है. उन्हें जेलों में बेहतर स्थिति में रखा जा रहा है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण है.”
हाल ही में सऊदी अरब के दौरे पर पहुँचने एमर्सन ने सऊदी के अधिकारियो से मुलाक़ात की और आतंकवाद की समस्या से निपटने के प्रयासों पर विचार किया.अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार इस दौरे पर उन्होंने सऊदी की जेलो का भी दौर किया, जेलों के स्थिति की समीक्षा की है और वहाँ हो रहे मानव अधिकारों के सम्मान को सराहा है.