सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने एक शाही फरमान जारी करते हुए सऊदी अरब के नए वित्त मंत्री को नियुक्त किया हैं. सोमवार को इब्राहिम अब्दुलअजीज अल-अस्सफ के स्थान पर मोहम्मद अल-जडान को अप्पोइंट किया गया हैं.
मोहम्मद अल-जडान इससे पहले सऊदी पूंजी बाजार प्राधिकरण के अध्यक्ष थे, वही शाही फरमान के अनुसार इब्राहिम अब्दुलअजीज अब राज्य मन्त्री और मंत्रियों की परिषद के सदस्य भी होंगे.
इसी बीच इस शाही फरमान में सऊदी रेड क्रिसेंट के अध्य्क्ष पद के लिए मोहम्मद अल-क़ासेम का नाम भी शामिल हैं.
इसके साथ ही इस शाही फरमान के अनुसार सऊदी खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण के प्रमुख के स्थान पर हेशाम अल-जडी की नियुक्ति की गयी हैं.