सऊदी अरब के एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के किंग और दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने सऊदी एक प्रिंस को चार लाख वर्ग मीटर ज़मीन लेने से रोक दिया हैं.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के ताइफ़ शहर सऊदी अरब की रॉयल फॅमिली के प्रिंस ने अपने मालिक होने का दावा किया था जिसके बाद उससे ज़मीन के दस्तावेज़ मांगे गए लेकिन वो प्रिंस दस्तावेज़ देने में असमर्थ रहे.
सूत्रों के हवाले अख़बार लिखता हैं कि पता चलता हैं कि ये ज़मीन सरकार की ज़मीन जिसको किंग सलमान ने संरक्षित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया हैं.