सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के भाई प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ का शनिवार निधन हो गया. प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ का निधन 83 वर्ष की आयु में शनिवार को रियाद में हुआ.
प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ के निधन की पुष्टि रॉयल पैलेस से जारी स्टेटमेंट के आधार पर सऊदी न्यूज़ एजेंसी ने की.
प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ का जन्म 1934 में हुआ था, और प्रिंस तुर्की सऊदी अरब के संस्थापक के 45 बेटो में से एक थे. प्रिंस तुर्की सऊदी अरब के रक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.
प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ की नमाज़-ए-जनाज़ा के दौरान `किंग सलमान रोने लगे जिसकी तस्वीर सब जगह दिखाई जानी लगी. उनकी शवयात्रा शनिवार को ही हुई.