सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों सऊदी अरब के इस व्यक्ति विडियो वायरल हो रही हैं. इस विडियो देख ऐसा लग रहा हैं कि यह व्यक्ति उस कार्यक्रम का एक मुख्य आयोजककर्ता हैं जिसमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भाषण दे रहे हैं.
इस विडियो के सामने आने के बाद यह विडियो एजी से वायरल हो गया, लोग इसकी पहचान जानने कि जिज्ञासा में लग गए, और क्यों यह व्यक्ति ओबामा के पीछे एक पारंपरिक सऊदी पोशाक पहने खड़ा हैं. यूट्यूब पर इस विडियो के अब तक लगभग साढ़े तीन लाख व्यूज हो चुके हैं.
जिसके बाद अब्दुलरहमान अल-घमंडी ने अल-अरबिया न्यूज़ को बताया कि यह विचार व्हाइट हाउस के साथ ठोस संबंधों का नतीजा हैं, जो वह किसी भी कानूनी प्रतिघात से मुक्त हैं.
उन्होंने बताया कि मैंने बराक ओबामा की परफेक्ट विडियो तलाश की, फिर मैंने एक ईमेल लिख कर इसको एडिट करने की अनुमति मांगी, बेशक मेरे किसी बी जोड़तोड़ से राष्ट्रपति की छवि को नुकसान नहीं पहुँचा, जिसके मुझको उनको अनुमति प्राप्त हो गयी.