सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव के बाद सऊदी अरब ने ईरान के सम्मुख एक प्रस्ताव रखा हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार सऊदी अरब ने ईरान के सामने प्रस्ताव रखा हैं कि यदि इस साल ईरान तेल का उत्पादन बंद कर देता हैं तो सऊदी अरब स्वयं तेल के उत्पादन कटौती कर देगा. अल्जीरिया में अगले सप्ताह वार्ता के पहले एक प्रमुख समझौता माना जा रहा हैं.
हालाँकि अभी तक ईरान ने इस प्रस्ताव पर मोहर नहीं लगायी हैं. अल-अरबिया न्यूज़ के मुताबिक इस जानकारी का खुलासा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर रायटर को बताया हैं.
मीडिया जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब अपने उत्पादन में कटौती करने को तैयार लेकिन इसके लिए ईरान को इस साल मौजूदा स्तर पर उत्पादन, पर रोक लगनी होंगी, जोकि प्रतिदिन जो प्रति दिन 36 लाख बैरल है, 36 लाख बैरल है.
Web-Title: Saudi offers Iran to lower its oil production
Key-Words: Saudi, Iran, Oil, Production