सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग (अल-जावाज़ात) ने प्रवासियों और सऊदी नागरिको को चेतावनी दी हैं कि यदि उनके रहने के स्थान पर कोई ऐसा व्यक्ति रहता हैं जिसका वीज़ा की समय सीमा समाप्त हो चुकी हैं लेकिन वो अपने देश नहीं लौट हैं तो उस व्यक्ति के साथ-साथ प्रवासी और सऊदी नागरिक के खिलाफ भी करवाई की जाएगी.
इसके अलावा विभाग ने ये भी चेतावनी दी हैं कि जो सऊदी अरब किसी अन्य कार्य से कम अवधि वाले वीज़ा पर आये हैं, वो अपने वीज़ा के समय समाप्त होने तक ही सऊदी अरब में ठहर सकते हैं. वीज़ा की समाप्ति होने के बाद यदि कोई पाया जाता हैं तो उस पर कड़ी करवाई होगी.
पासपोर्ट विभाग ने कहा कि, “यदि कोई आदमी या महिला सऊदी अरब के दौरे पर हैं और यदि वो सऊदी अरब से वापस जाने में देरी करते हैं तो उनको कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता हैं. कानून का उलंघन करने वालो को जेल के साथ जुरमाना भी देना पड़ सकता हैं.