सऊदी अरब के प्रिंस बदर बिन मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान बिन फैसल का निधन हो गया हैं. प्रिंस कि नमाज़ ए जनाज़ा आज शाम असर की नमाज़ के बाद मस्जिद इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह मस्जिद रियाद में अदा की जाएगी.
इस बात की सूचना सऊदी अरब की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने दी.हालाँकि सऊदी प्रिंस की मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल पायी हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार इनके निधन की जानकारी सऊदी अरब के शाही अदालत ने रविवार को दी.