सऊदी अरब के अरबपति राजकुमार अल-वलीद बिन तलाल ने डोनाल्ड ट्रम्प को एक बुरा और अहसान फरामोश व्यक्ति बताते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को दो बार दिवालिया होने से बचाया.
तुर्की के हुर्रियत अखबार से इंटरव्यू के दौरान अल-वलीद ने कहा कि “मैंने ट्रम्प के कई होटल खरीदे जिनको बैंको ने ऋण चुकाने के सम्बन्ध में ज़ब्त कर लिया था.”
उन्होंने बताया कि जिस नौके का इस्तेमाल मैंने इस्तांबुल आने के लिए किया हैं वह ट्रम्प से खरीद जब उनको दिवालिया करने की धमकी दी गयी थी.
इससे पहले सऊदी के प्रिंस ने डोनाल्ड ट्रम्प को जल्द से जल्द राष्टपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने को भी कहा था उनका मन्ना था कि ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी और अमेरिका के लिए अपमान हैं.
Web-Title: Saudi prince saved two times donald trump
Key-Words: Donald Trump, America, Saudi Arab, Prince,