कई बार अपने सुना होगा कि सिनेमा हॉल में एक व्यक्ति अपने लिए पूरे सिनेमा हॉल की टिकेट बुक कर लेता हैं लेकिंन क्या आपने ये सुना हैं कि सफर के दौरान कोई व्यक्ति अपने साथ साथ अपने पालतू जानवरो के लिए भी सीट बुक कराये, तो चौकिये नहीं ऐसा हुआ हैं, ये सऊदी अरब के प्रिंस हैं 80 बाजों के लिए फ्लाइट की मिडिल सीट बुक कराई थीं.
बताया जाता है कि खाड़ी के देशों में बाजों को इंसानों जैसा सम्मान हासिल है. विमान में यात्री के साथ चल रहे बाजों को कोई जगह देने से इनकार नहीं कर सकता. प्राप्त सूचना अनसूसर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फ्लाइट के प्रबंधक ओट्स ने कहा कि हमारी विमान स्पेशल सेवा देती है. हम विशेष सेवा में मालिकों के पालतू पशुओं को ले जाने के लिए प्रबंध करते हैं.
सऊदी अरब के प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल्लाह अपने शौक के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल्लाह के बारे में कहा जाता है कि वो जहां भी सैर के लिए जाते हैं उनके साथ सोने की गाड़ियों का काफिला जाता है.