आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन के महासचिव ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया हैं. अरब न्यूज़ के अनुसार सोमवार को आर्गेनाईजेशन की और से जारी बयान में सूचना दी गयी कि स्वास्थ्य के कारण महासचिव अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.
आर्गेनाईजेशन की और जारी बयान में कहा गया कि महासचिव इयाद मदनी ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका यह इस्तीफ़ा मिस्र के राष्ट्रपति फ़तेह-अल-सीसी से किये गए मज़ाक के कारण माफ़ी मांगने के बाद आया हैं.
मदनी ने अरब न्यूज़ को दिए गए बयान में कहा कि फ़तेह-अल-सीसी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में उनके शब्द मिस्र के लोगो की भावनाओ को आहत करना नहीं था, वही सीसी ने इस सम्मलेन के दौरान मदनी की खूब प्रशंसा की.
Web-Title: Saudi secretary general of organisation of Islamic corporation
Key-Words: Saudi Arab, organisation of Islamic corporation, secretary general,