क्या आपने कभी सुना हैं कि लोग सऊदी अरब में जैकेट भी पहनी जाती हैं, नहीं सुना होगा लेकिन अब आप सुनेगे कि 45 डिग्री सेलसियस होने के बावजूद लोग जैकेट पहन रहे हैं.
सऊदी अरब के रियाद में इनडोर बर्फ थीम पार्क बनायीं गयी हैं, इस पार्क का उद्देश्य देश के लोगो के मनोरंजन के देना और देश में पर्यटन बढ़ाना हैं.
हालाँकि इस बर्फ थीम पार्क में उस तरह के स्की पिस्ट्स नहीं मिलेगी जैसी की वास्तिविक बर्फीले इलाको में होती हैं. लेकिन इसके बावजूद यह पार्क गर्मी के दिनों में भी सऊदी नागरिको को ठण्ड का आनद देगी.
इस योजना का आरम्भम अमेरिकी कंपनी सिक्स फ्लैग्स एंटरटेनमेंट कारपोरेशन ने सऊदी अधिकारियो से अप्रैल में बैठक कर इस थीम पार्क को बनाने की बात की थी.
Key-Words: Saudi, Riyadh, City, Snow