भारी बारिश और बाढ़ के साथ ही अविश्वासिनीय सऊदी अरब में बर्फबारी भी हो रही हैं. सऊदी अरब के कई इलाको के रेगिस्तान बर्फ से ढक गए हैं. हालाँकि ये एक चिंता का विषय हैं. सूखे क्षेत्र में बर्फ़बारी होना वाकई चिंता का विषय है.
लेकिन आम नागरिक इस बर्फबारी को फुल ऑफ़ एन्जॉय कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब के लोग अपने देश में स्विट्ज़रलैंड का मज़ा ले रहे हैं. वे बर्फ में खेल रहे हैं और स्नोमेन बना रहे हैं.
पिछले कई दिनों से सऊदी अरब ख़राब मौसम की मार झेल रहा हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण यहाँ कई लोगो की मौत भी हो चुकी हैं. सऊदी अरब के कई हिस्से बंद भी हो गए हैं. लेकिन दूसरी ओर बर्फबारी का मज़ा भी उठा रहे हैं.
Web-Title: Snowfall in Saudi Arabia
Key-Words: Saudi Arab, Snowfall, Heavy Rain, Floods