दमिश्क़ ने सऊदी अरब और क़तर को सीरिया के शांति वार्ता में शामिल करने इंकार कर दिया हैं. काज़िकस्तान की राजधानी असताना में 23 जनवरी को सीरिया संकट पर होने वाली शांति वार्ता में सऊदी अरब और क़तर को शामिल नहीं किया जायेगा. इस बात की सीरिया के डिप्टी विदेश मंत्री फैसल मिक़दाद ने दी.
मीडिया जानकारी के अनुसार बुधवार को एक इंटरव्यू के दौरान डिप्टी विदेश मंत्री मिक़दाद ने कहा कि सऊदी अरब अरब और क़तर को चर्चा के लिए सीरिया तभी आमंत्रित करेगा जब ये देश अपना आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद कर देगे.
इसके साथ ही कज़ाकिस्तान के मंत्री ने भी चेतावनी दी हैं, उनका कहना हैं कि जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं वो राजधानी में होने वाली वार्ता में शामिल ना हो. सीरिया के अधिकारियो का कहना हैं कि जो कोई सीरिया संकट का संधान चाहता हैं वो इस बैठक में शामिल हो सकता हैं.
कज़ाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरट अभद्रखमानोव ने कहा कि असताना सीरिया के शांति वार्ता की मेज़बानी करने के लिए तैयार हैं.