इस्लाम के ऐतबार से दुनिया के सबसे के पवित्र स्थान मक्का में स्थित काबा के बाद सबसे पवित्र स्थान मदीने में मस्जिद-ऐ-नबवी में हुए आत्मघाती धमाके के बाद पूरे विश्व के मुस्लमानो ने इसकी निंदा की और एकजुट होकर इन आतंकियों से लड़ने की बात कही. और पैग़म्बर-ए-रसूल की मोहब्बत रखने वालो ने आक्रोश भी ज़ाहिर किया.
इस हमले के बाद पूरी दुनिया के अलग-अलग शोबों के अधिकारियो ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद मस्जिद के पास सुरक्षा मुख्य सेंटर पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की जिसमे नेता, राजनेता, धार्मिक नेता सहित समाज सुधारक भी शामिल हैं.
जहां दुनिया भर में इस बम धमाके के बाद कहा जा रहा था कि यह सब अफवाह है लेकिन मंत्रालय ने इस बात को ख़ारिज करते हुए बम धमाके की पुष्टि की. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश में एक दिन में तीन धमाके हुए हैं, आतंकियों ने मदीने का बिना लिहाज़ किये इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया.
इसके बाद पूरे विश्व से इस हमले पर प्रतिक्रियाएं आणि शुरू हो गयी आइये आपको भी दिखाते हैं,
ईरान के विदेश मंत्री जावेद ने ट्विटर पर लिखते हैं,इस हमले कि निंदा की और पूरी दुनिया को एकजुट होने की सलाह दी.
इंडोनिशया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस हमनले की आलोचना करते हुए कहा कि “आतंकी हमले सही नहीं हैं, लेकिन सभी लोगो को सब्र से काम लेना चाहिए और अलर्ट रहना चाहिए.”
मलेशिया के प्रधान मंत्री नजीब रज़्ज़ाक ने भी मामले की निंदा की
एक इस्लामिक स्कॉलर ने भी इस पर प्रतिक्रिया जताई हैं.
इसी तरह दुनिया की कई बड़ी हस्तियों इस आत्मघाती हमले की निंदा की. और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की सलाह दी.
Web-Title: the entire world condemns the Medina Attack
Key-Words: Madina, Attack, Saudi, Entire, world, condemn