सऊदी अरब की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (NACC) ने रविवार को ये जानकारी दी हैं कि अनियमित रूप से की गयी मंत्री के बेटे की भर्ती के आरोप सही हैं. अरब न्यूज़ के अनुसार राष्ट्रीय आयोग का कहना हैं कि मंत्री के बेटे को अनियमित रूप से भर्ती किये जाने के आरोप सही हैं.
आयोग ने घोषणा कर जानकारी दी कि जांच से प्राप्त दस्तावेज़ शाही अधिकारियो को सौंपे जा चुके हैं. दरअसल कुछ समय पहले एक सऊदी नागरिक ने सिविल सेवा मंत्री खालिद अल-अर्ज के बेटे की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आयोग के अध्यक्ष खालिद अल-मुहाइसिन तत्काल जांच के आदेश दिए थे.
शिकायत दर्ज करने वाले साद अल-थुवाणी ने दावा किया था कि मंत्री बेटे की प्रोजेक्ट मेनेजर के लिए भर्ती गैरकानूनी तरीके से हुई हैं, जिसको तकरीबन महीने में 21,000 सऊदी रियाल मिलते हैं.
अरब न्यूज़ के अनुसार आयोग के प्रकक्ता अब्दुलरहमान अल-अजलान ने बताया कि मंत्री के जिस बेटे का नाम आ रहा हैं, उसको नगर और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय द्वारा भर्ती किया गया था नाकि सिविल सेवा के मंत्रालय द्वारा.
Web-Title: A minister’s son hiring was irregular
Key-Words: Saudi Arab, Minister, hiring, Irregular