सऊदी श्रम एवं सामाजिक विकास मंत्रालय ने सऊदी अरब के क़ासिम प्रान्त स्थित उनैज़ाह सफाई कंपनी को सख्त आदेश दिए हैं कि बकाया वेतन जल्द से जल्द मज़दूरों को दिया जाए. यहाँ पर करीब 150 मज़दूर ऐसे हैं जिनको कई महीने से वेतन नहीं दिया गया हैं.
श्रम कार्यालय से एक टीम निरीक्षण के लिए उनैज़ाह की सफाई कंपनी पहुंची जहां उन्होंने पाया कि मज़दूरों ने वेतन सम्बंधित कई शिकायत दर्ज करा रखी हैं. जिसके बाद अधिकारियो ने कंपनी के प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए कि सभी मज़दूरों का वेतन अदा करे.
इसके अतरिक्त सऊदी अरब के अन्य शहरो में भी मज़दूरों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं. अभी हाल ही में देखने को मिला था कि भारत, पाकिस्तान और अन्य देशो के मज़दूर काम होने के बावजूद बेरोज़गारी से जूझ रहे थे क्योकि उनको कई कई महीनो से वेतन नहीं मिला था.
Web-Title: Saudi labor ministry orders to pay salary
key-Words; Salary, pay, saudi arab, worker, ministry