जैसा कि हाल ही में सऊदी अरब के मक्का शहर में हौथी विद्रोहियों द्वारा हमला करने की कोशिश की गयी थी. जिसके बाद से दुनिया भर से इस घटना के खिलाफ प्रतिक्रियाए आ रही हैं.
वही अल-अरबिया न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार को सूचना दी कि तीन सप्ताह पहले जेद्दा में अल-जव्हार फुटबॉल स्टेडियम के पास विस्फोटकों से भरी से धमाका करने की कोशिश की गयी थी जिसको सऊदी अरब के सिपाहियों ने नाकाम कर दिया था.
अरबिया न्यूज़ के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने अल-जवाहर स्टेडियम में सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच खेले जा रहे क्विलीफिर मैच को निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी. जिसकी विश्वसनीय सूचना मुक़ाबले से एक दिन पहले ही प्राप्त हुई.
सऊदी अरब की पुलिस इस हमले को रोकने में कामयाब रही. बताया जा रहा हैं कि विस्फोटक से भरी कार को स्टेडियम के पार्किंग स्थल में पार्क किया गया था. जिसको सूचना प्राप्त होते ही ढूंढ लिया गया.
अल-अरबिया के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि इस नाकाम हमले के पीछे दो पाकिस्तानी, एक सिरियाई और एक सूडानी नागरिक शामिल हैं जिनको हिरासत में ले लिया गया हैं.