अमेरिका में हाल ही में निर्वाचित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अभिनय कर एक सऊदी नागरिक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया हैं. इस सऊदी नागरिक ने हूबहू डोनाल्ड ट्रम्प का अभिनय कर एक विडियो शूट किया और थोड़ी मज़ाक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
सबसे पहले इस विडियो को स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद देखते ही देखते इस विडियो ने दूसरे सोशल मीडिया मंच पर ट्रेंडिंग स्थान ग्रहण कर लिया.
इस विडियो में ट्रम्प की तरह दिखने वाले कहते हैं कि, ‘अस्सलाम ओ अलैकुम’. इस विडियो में ये व्यक्ति बिलकुल ट्रम्प कि तरह दिखाई दे रहा हैं, और इस विडियो में ऐसा लग रहा हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किसी स्थानीय जगह का दौरा कर रहे हैं.
Web-Title: Trump in Saudi Arabia video went viral on social media
Key-Words: Saudi Arab, Video, Viral, Donald Trump, America