ईद के आगमनं पर यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में तीन दिनों कले अवकाश का ऐलान कर दिया गया हैं.
यूएई में निजी एवं सरकारी विभाग के कर्मचारियों के लिए ईद के अवसर पर रविवार को 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक अवकाश देने का ऐलान किया गया.
इसकी घोषणा एमिरतिसशन और मानव संसाधन के मंत्री सकर घोबष ने की. इसके साथ-साथ मंत्रालय ने इसकी घोषणा ट्विटर के ज़रिये भी की.
Private sector to enjoy 3 days holiday for #Eid Al Adha and Arafa, September 11th till September 13th 2016 #UAE https://t.co/ipJ43xVUu8
— MOHRE_UAE (@MOHRE_UAE) 4 September 2016
इसके अलावा ज्ञान और मानव विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने भी रविवार को घोषणा की, उन्होंने बतया कि ईद-उल-अदहा के मौके सभी स्कूल और विद्यालय 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक बंद रहेगे और 18 सितम्बर को फिर से खुलेगे.
Web-Title: UAE announced Eid-Ul-Adha holiday
Key-Words: Eid-Ul-Adha, UAE, Arab, Holiday