सऊदी अरब में यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार संयुक्त राष्ट की ईमारत को निशाना बनाते हुए हमला किया. अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार सऊदी के दक्षिण में असीर प्रान्त में स्थित संयुक्त राष्ट्र की ईमारत को निशाना बनाया, जोकि यमन की सीमा से करीब हैं.
जारी हुई तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि ईमारत का सामने का हिस्सा ख़राब हो गया, और रिसेप्शन का एरिया बिखरा हुआ हैं. इस ईमारत पर एक मिसाइल से हमला किया गया. जोकि यमन के सदा प्रान्त से लांच की गयी थी.
सदा जोकि यमन की सीमा पर स्थित और सऊदी अरब की सीमा से सात हुआ प्रान्त हैं जहां पर हूथी विद्रोहियों का मज़बूत होल्ड हैं. उल्लेखनीय हैं कि यमन के हूथी विद्रोही कई मिसाइल हमले कर चुके हैं. हालाँकि इस हमले में किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ हैं.