दुबई एक ऐसा शहर जहा करीब 200 देशो के लोग रहते हैं. यहाँ लोग हर तरह की भाषा बोलते हैं और हर धर्म को मानते हैं. यहाँ लोगो की सुरक्षा या विदेशी या प्रवासियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता हैं.
यहाँ स्थित कुशल पुलिस फ़ोर्स प्रवासियों को उनके घर की याद नहीं दिलाती, पुलिस की मौजूदगी से महिलाये और बच्चे सुरक्षित महसूस कराती हैं, चाहे वह कोई भी समय हो महिलाये इस पुलिस की मौजूदगी में अपने आपको महफूज़ समझती हैं.
पुलिस फ़ोर्स की यही मेहनत और उनका समर्पण लोगो के दिलो में ऊके लिए सम्मान पैदा करती हैं, और यही वह चीज़ हैं जो इस फ़ोर्स को दूसरो से अलग बनाती हैं.
यहाँ देखिये दुबई पुलिस की एक छोटी सी विडियो
Web-Title: what makes expats to love Dubai police
Key-Words: Dubai, Police, Expats, Happy