संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रव्क्ता स्टीफ़न दुजारिक ने सोमवार को कहा कि विस्थापितों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
सऊदी गठबंधन ने बुधवार 13 जून से अलहुदैदा बंदरगाह पर क़ब्ज़ा करने के िलए व्यापक हमले शुरु किए हैं।
इससे पहले बताया गया था कि अलहुदैदा प्रांत पर सऊदी गठबंधन के हमलों के कारण 4500 परिवार बेघर हो चुके हैं।
यमनी सेना और स्वयं सेवी बल पूरे साहस और बहादुरी से अतिक्रमणकारियों के हमलों का जवाब दे रहे हैं, यहां तक कि शनिवार को उन्होंने हुदैदा एयरपोर्ट पर क़ब्ज़े के सऊदी अरब के दावे की भी पोल खोल दी।
अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, अल-हुदैदा में फ़्रीलांस पत्रकार मनाल क़ायद का कहना है कि रोत और दिन हमारे सिरों पर युद्धक विमान उड़ानें भर रहे हैं और उनकी भयानक आवाज़ों ने हमें बहरा कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यमन की हुदैदा बंदरगाह पर सऊदी गठबंधन ने बुधवार को हमला ऐसी हालत में शुरु किया कि इस प्रांत में कम से कम 300000 यमनी बच्चे घिर गए हैं जिनपर मौत,भुखमरी और घायल होने का ख़तरा मंडरा रहा है।
याद रहे कि 84 लाख यमनी पहले ही से भुखमरी के मुहाने पर हैं। हुदैदा बंदरगाह ज़्यादातर यमनी नागरिकों तक खाद्य पदार्थ पहुंचाने का मुख्य मार्ग है।