ज़िम्बावे के 92 वर्षीय राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की स्वास्थ संकट की अफवाहों के बाद शनिवार को अपने घर पहुंचे. जिसके बाद पत्रकारों से मज़ाक करते हुए उन्होंने कहा कि “हाँ मैं मर गया था.”
दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बूढ़े ज़िम्बावे के राष्ट्रपति ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि “यह सच हैं कि मैं मर गया था, लेकिन मैं पुनर्जीवित हो गया जैसा की मैं हमेशा करता हूँ.”
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने उनकी बिमारी की रिपोर्ट जोकि हाल ही में सामने आयी थी, उसको ख़ारिज कर दिया हैं.
शनिवार को उन्होंने लोगो को बताया कि वह पारिवारिक मामलो में भाग लेने गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी के मुख्यालय से युवाओ के एक समूह को संबोधित किया.
उल्लेखनीय हैं कि मुगाबे 1980 से सत्ता में हैं और इस वक़्त देश में आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल से गुज़र रहा हैं ऐसे में उनकी अनुपस्थिति एक चिंता का विषय हो सकता था.
Web-Title: yes i was dead, Zimbabwe president
Key-Words: Zimbabwe, President, Back, Home