कश्मीर में सेना द्वारा स्थानीय नागरिको पर पैलेट गन से किये गए हमले के खिलाफ पाकिस्तान की एक वेलफेयर सोसाइटी ने आवाज़ उठायी हैं.
पाकिस्तन आधारित ‘Never Forget’ नाम की वेलफेयर सोसायटी ने ऑनलाइन What if you knew the victim?.” की एक चित्रात्मक मुहीम चलायी हैं.
अभियान में भारतीय नेताओं, बॉलीवुड हस्तियों और मशहूर हस्तियों के चित्रण करके कश्मीर मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाये हैं.
सभी मसहूर हस्तियों को फोटो-एडिटिंग के ज़रिये पैलेट गन की चोटों को दर्शाया गे हैं और सभी फोटो पर कश्मीर में पैलेट गन के हमले से वास्तविक पीड़ितों की कहानी लिखी हुई हैं.
इन चित्रण में देश और दुनिया की 11 बड़ी और मशहूर हस्तियों को शामिल किया गया हैं, जिसमे अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, ऐश्वर्या राइ, सैफ अली खान,हृथिक रोशन आलिया भट्ट, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फेसबुक सीइओ मार्क ज़ुकेरबर्ग शामिल हैं.
अपने फेसबुक पेज के ज़रिये इस सोसाइटी ने लिखा है कि, “यह अभियान भारतीय सैन्य बल द्वारा किये गए अत्याचारो और दुस्र्पयोग को उजागर करने के लिए चलाया गया हैं. स्थानीय पुलिस विशेष अधिनियम के तहत प्रतिरोधक क्षमता का आनंद लें रही हैं, जिसने भारत के धर्म निरपेक्ष लोकतंत्र का मज़ाक बना कर रख दिया हैं.”
Key-Words: Pakistan, Welfare, Society, Campaign, Kashmir, Violence, portrait