म्यांमार में मुस्लमानो के ऊपर हो रहे ज़ुल्मो सितम पर कोई भी पुरसने-हाल नहीं हैं. हाल ही में मयंमार के उत्तरीय में बौद्ध चरमपंथियों ने मस्जिद को आग से जला कर शहीद कर दिया था.
प्राप्त सूचना के मुताबिक बौद्ध चरमपंथियों ने पहले मस्जिद में रखे सामन की लूटपाट की उसके बाद मस्जिद को आग के हवाले कर दिया.
वही दुसरे घटना में तकरीबन 200 बौद्ध चरमपंथियों ने मस्जिद पर हमला कर उसको ध्वस्त कर दिया था. फिलहाल अभी तक किसी भी चरमपंथी को इन मामले में हिरासत में नहीं लिया गया हैं. दोनों घटनाओं में किसी भी बौद्ध पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी हैं.
मुस्लमानो पर हो रहे अत्याचार को देख विजिट पर आये राष्ट्र संघ के विशेष दूत यंगिहि ली ने देश की सरकार को मुस्लमानो के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की हैं.
आपको बता दे कि म्यांमार के राखिने स्टेट में 2012 से अब तक हज़ारो मुस्लमानो की जान ली जा चुकी हैं.
Web-Title: Oppression of Buddhist in Myanmar’s is still on going
Key-Words: Myanmar, Rohingya, Mosque, demolished, Muslims, Buddhist