पाकिस्तान की पूनम पांडेय कही जाने वाली मॉडल कंदील बलोच की हत्या हो गयी हैं. जानकारी के मुताबिक कंदील के छोटे भाई ने ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है उनका भाई नहीं चाहता था कि वह मॉडल बने जिस कारण कुछ दिन पहले ही अपना घर छोड़ कर चली गयी थी. जबकि उन्होंने इस बात की आशंका भी जताई थी कि उनको जान का खतरा हैं.
अभी कुछ वक़्त पहले ही कंदील बलोच उस वक़्त चर्चा में आई थी जब उनकी तस्वीर पाकिस्तान कि एक मुफ़्ती अब्दुल क़वी कि साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर कि वायरल होने के बाद हर तरफ बवाल मच गया था.
ऐसी ख़बरें सामने आ रही थी के कंदील बलोच कंट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आएगी.
एक हफ्ते पहले इस मॉडल का एक म्यूजिक वीडियो BAN इंटरनेट पर रिलीज हुआ था जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इसी वीडियो को लेकर कंदील इन दिनों हर तरफ छाई हुई थीं.
Web-Title: Qandeel Baloch shot dead
Key-Words: Qandeel Baloch, dead, Pakistani