भारत में राष्ट्रीयगान पर ना खड़े होने पर करीब 20 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इन पर आरोप हैं कि सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता हैं, इस दौरान हॉल में स्थित लोगो का खड़ा होना अनिवार्य हैं, लेकिन ये 20 लोगो इस दौरान नहीं खड़े हुए, जिसके बाद इन सभी को हिरासत में लिया गया हैं. पुलिस ने इस बात की सूचना मंगलवार को दी.
उल्लेखनीय हैं कि दो सप्ताह पहले 30 नवम्बर को भारत के सर्वोत्तम न्यायलय ने ये निर्देश दिए थे कि सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रीयगान बजाना अनिवार्य हैं और इस समय सभी लोगो का खड़ा होना भी ज़रूरी हैं.
पुलिस ने बताया कि 12 लोगो ने अदालत के इस निर्देश का सही ढंग से पालन नहीं किया जिसके कारन उनको सोमवार को केरल राज्य में आयोजित अंतरार्ष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिरासत में लिया गया.
केरल के पुलिस प्रमुख ने बताया कि “उन सभी आधिकारिक तौर पर हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में सभी बेल पर रिहा कर दिया गया.” हालाँकि अदालत ने इस कानून का पालन ना करने वालो पर अभी तक कोई जुरमाना नहीं लगाया हैं.
Web-Title: 20 people have been arrested for not standing during the playing of National anthem
Key-Words: national Anthem, Cinema Hall, arrested, people, india